रेलवे ट्रैक से 40 वर्षीय युवक की लाश बरामद

Crime States

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा दुमका रामपुरहाट रेल लाइन के बाबू पाड़ा गांव के निकट रेलवे ट्रैक से शिकारीपाड़ा पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक युवक की लाश बरामद की है। युवक की मृत्यु किसी यात्री ट्रेन से टकराने से हुई है ऐसा बताया जा रहा है। लाश की पहचान शुक्रवार को मृतक की पत्नी अनीता मुर्मू द्वारा की गई| मृतक की पहचान रगदा बेसरा उम्र 40 वर्ष ग्राम शहर बेड़ा थाना शिकारीपाड़ा जिला दुमका के रूप में हुई है| उसकी पत्नी के अनुसार वह असम में लेबर का काम करता था और कल दोपहर में घर से मेठ के यहां से पैसा लाने की बात कह कर निकाला था| उन लोगों को सुबह सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पत्नी के बयान पर शिकारीपाड़ा पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है।

Spread the love