Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के हजारीबाग टाउन स्टेशन पर शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेलवे विभाग और झारखंड सेवा मंडल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर और आसपास की झाड़ियों, घास तथा खरपतवारों की सफाई की गई। मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद मंडल के सीनियर सीडीओ रणधीर कुमार और झारखंड सेवा मंडल के सचिव सुबोध कुमार ओझा उपस्थित थे। रणधीर कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य यात्रियों में सफाई को लेकर जागरूकता फैलाना है ताकि स्टेशन परिसर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।
सुबोध ओझा ने कहा कि रेलवे द्वारा झारखंड सेवा मंडल को इस अभियान में शामिल करना सराहनीय कदम है और संस्था भविष्य में भी ऐसे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर बच्चा सिंह, दीपक कुमार, सुपरवाइजर रमाकांत कुमार, माल प्रवेक्षक आनंद कुमार, सफाई सुपरवाइजर डी.एन. प्रसाद, डीएमई उदय कुमार सहित बड़ी संख्या में रेलवे कर्मी और संस्था के सदस्य मौजूद थे।