AMIT RANJAN
सिमडेगा/जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के ओडगा में 29 मार्च 2025 को कॉलेज में सरहुल और ईद त्यौहार की छुट्टी दिए जाने पर पोकला रेलवे स्टेशन से हटिया झारसुगडा पैसेंजर से अपना घर ओडगा आने के दौरान ओडगा रेलवे स्टेशन में पैसेंजर ट्रेन से नीचे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रहस्यमयी स्थिति में ओड़गा ओपी क्षेत्र की एक नाबालिक छात्रा गिरी मिली थी।जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की तोरपा में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। सरहुल की छुट्टी मिलने से वह लड़की रात का पैसेंजर ट्रेन में पोकला स्टेशन में चढ़कर ओडगा आ रही थी, टोनिया स्टेशन पहुंचने के उपरांत उसके पिताजी से उससे बात हुई थी, उसके पिताजी उसे लेने के लिए स्टेशन भी गए थे। जब वह ओडगा स्टेशन पर नहीं दिखी, तो घर वापस आ गये तथा फोन करने लगे, फोन बज रहा था परंतु दो तीन बार फोन करने की उपरांत फोन रिसीव नहीं किया गया। शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे पीड़ित परिवार को सूचना मिली कि प्लेटफार्म संख्या दो पर अचेत अवस्था में पीड़ित पड़ी हुई है तथा पीड़ित का मोबाइल भी गायब था। आनन फनन में पीड़ित लड़की के परिवार वाले सीएससी केन्द्र जलडेगा लिया गया। सीएससी केन्द्र के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा रेफर किया गया। लेकिन परिजन के द्वारा राउरकेला विसेज पटेल हॉस्पिटल में एडमिट किया। जहां पीड़ित लड़की जिंदगी तथा मौत से लड़ रही है। जिस ट्रेन में हुआ लड़की आ रही थी। उसे ट्रेन का टाइम टेबल का ठिकाना नहीं रहता है तथा प्रशासनिक विधि व्यवस्था से लाचार ट्रेन है, मालूम हो कि इस घटना की जानकारी लिखित रूप से थाना में मामला दर्ज नहीं कराया गया है। मामला रहस्यमयी और जांच का विषय है, अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद बच्ची के साथ छेड़छाड़ जैसे कोई घटना घटी होगी, फिलहाल पीड़ित बच्ची की हालत अभी बहुत खराब और नाजुक है। एक सप्ताह होने के बाद भी बच्ची को ठीक से होश नहीं आया है, बच्ची बेहोश है, उसके सिर में गहरा चोट, बाजू में घाव और पैर में दांत के काटे गए निशान है।बच्ची का इलाज अभी राउरकेला के वैसेज पटेल अस्पताल में चल रहा है। जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।