Eksandeshlive.Desk
चतरा: दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश व ठण्ड से अनभिज्ञ बुढे बच्चे व लोग पूर्व से निर्धारित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गुरुवार को प्रखंड के डुमरी कला पंचायत में लगाए गए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी पंचायतवासी छाता ले लेकर पानी में भीगते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहाँ वहाँ भी खुले मे ही लोग छाता लेकर तो कुछ कपड़े ढंककर अपनी अपनी समस्या से निजात पाने व समाधान की आस लेकर भीगते व ठिठुरते रहे।सबसे मजे की बात ये है की वैसे दैनिक भोगी मजदूर किसान जिनका दैनिक मजदूरी कर के ही घर के चुल्हे जलते हैं वे भी कई दिनों तक जॉब कार्ड,राशन कार्ड,फोटो, फोटोकॉपी की आपा धापी के बाद यहाँ तक पहूँचे जिनमे कईयों के जॉब कार्ड निर्गत हैं पर उनके पास नही हैं, नाम नही छापने की तर्ज पर कई ने बताया की वे लगातार ठेकेदार और बिचौलिए के चक्कर लगाते लगाते अंततः पैकेट ढिला करने को मजबूर हो गए और जॉब कार्ड हाथों हाथ प्राप्त कर यहाँ तक का सफर तय किया। कुछ लोग इस विषय पर बहुत चिंतित दिखे पूछने पर कहा “सरकरवा पेर के मारले है बाबु,पाता नै का होव जाहे,एतना रूपैया लगौला के बाद भी गरीब के सुन अ है की नै” कितनों ने सरकार पर लांछन लगाते हुए कहा की “इ सब सरकार के कमाई खाई के खाली ढर्रा है बाबु” मतलब इनकी समझ से परे है ग्राम पंचायत, सरकार और कर्मी का फासला तो हताश होकर कहीं भी थोप देते हैं। ऐसे मे अगर परिणाम शुन्य हाथ लगता है तो उन्हें निराशा ही हाथ लगती है और बदले मे सरकार पर भरोसा नही जताते।