हो जाइये सावधान ! रांची में मिला गिलीयन बैरीज सिंड्रोम का एक केस

360° Ek Sandesh Live Health

sunil
रांची : रांची में गिलीयन बैरीज सिंड्रोम का एक केस सामने आया है। 5 वर्षीय यह बच्ची बालपन अस्पताल में भर्ती है। रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार ने न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ रूपेश प्रसाद के साथ शुक्रवार को बालपन अस्पताल पहुंच कर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। दोनों चिकित्सकों ने अब तक किए इलाज संबंधी जानकारी ली एवं सभी रिपोर्ट की विस्तृत जांच की। बालपन के चिकित्सकों द्वारा बच्ची का इलाज सही ढंग से चल रहा है। चूंकि यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसओडर है, रिम्स निदेशक ने हर संभव इलाज का आश्वासन दिया है और डॉ रूपेश को बच्ची के इलाज से जुड़े रहने के निर्देश दिए हैं। बच्ची कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र से वापस आई थी, जहां जीबीएस के कई मामले सामने आए हैं। हालांकि बच्ची के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है।