रिम्स निदेशक ने किया रिम्स का निरीक्षण , आस-पास कचरा एवं गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए

360° Ek Sandesh Live Health

Sunil

Ranchi : रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार ने आज अस्पताल परिसर का निरीक्षण किय निरीक्षण के दौरान रिम्स गेट नंबर-1, ऑडिटोरियम के आस-पास कचरा एवं गंदगी पायी गयी जिसे निदेशक ने तुरंत साफ कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त बिजली के कुछ तार इधर उधर लटके हुए पाये गये ,तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं सैंपल कलेक्शन सेंटर के सामने और मेडिसीन ओपीडी के पास लगाये गये नये वाटर कुलर सही से काम करते हुए नहीं पाये गए जिसे डॉ राज कुमार ने प्रोक्योरमेंट पदाधिकारी को तुरंत बनवाने तथा सभी खराब पड़े पुराने वाटर कुलर को हटवाने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान ओपीडी कॉम्प्लेक्स स्थित सेन्ट्रल लैब का निर्माण कार्य बन्द पाया गया एवं जगह-जगह पर गंदगी पाई गई जिसे निदेशक ने साफ कराते हुए जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान शिशु चिकित्साओपीडी में जैविक कचरा द्वारा कलर कोड के अनुसार अलग नहीं थे तथा टीका केन्द्र एवं भन्डार के पास कचरा एवं गंदगी पायी गयी। निदेशक डॉ राजकुमार ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल के सभी स्थानों पर इ्रङ्मेी्िरूं’ हं२३ी को नियमानुसार अलग कराते हुए डिस्पोज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही निदेशक ने ओपीडी कॉम्पेलक्स स्थित रेजिस्ट्रेशन काउंटर मे अत्याधिक भीड़ एवं मरीजो को रेजिस्ट्रेशन में हो रही परेशानी को देखते हुए वहाँ मौजुद काउन्टरों पर ऑनलाईन ऑफलाईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये हैं। वहीं निरीक्षण के दौरान निदेशक को एक मरीज को मिला जिसे उसके परिजन व्हीलचेयर में लेकर जा रहे थे, उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि पहचान पत्र देकर उन्हें आसानी से व्हीलचेयर मिल गया ’इसके अलावा अस्पताल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से 150 ट्यूबलाइट जगह जगह लगाए गए हैं व 150 और ट्यूबलाइट बाकी जगहों पर भी लगाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक प्रो (डॉ) हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, उपाधीक्षक 2 डॉ राजीव रंजन, प्रोक्योरमेंट पदाधिकारी डॉ गणेश चौहान उपस्थित थे।

Spread the love