Sunil
Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की ट्रॉमा लैब में अब मरीजों के लिए विभिन्न जांचों की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। यहां ग्लूकोज, लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, सीरम प्रोटीन, सीरम एल्बुमिन, लिपिड प्रोफाइल, आयरन प्रोफाइल, थायराइड प्रोफाइल, सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, फास्फोरस सहित कई रूटीन जांचें हो रही हैं।
इसके अलावा, अमोनिया, मैग्नीशियम, कोर्टिसोल, लैक्टिक डिहाइड्रोजनेस, सी-आर-पी, प्रोकल्सिटोनिन, NT PRO BNP D Dimer ,Troponin जैसी इमरजेंसी जांचें भी अब 24 घंटे उपलब्ध हैं, जिससे कउव और गंभीर मरीजों का इलाज आसान होगा। ट्रॉमा लैब में कैंसर से संबंधित जांचें जैसे beta HCG,CA-125, CA 19-9 भी शुरू की गई हैं, जो मरीजों को स्क्रीनिंग में मदद करेगी। बाहर की तुलना में ये जांचें रिम्स में कम दाम पर अथवा निःशुल्क मिलेंगी। हीमोफीलिया और कोएग्युलेशन जांच, प्रोटीन उ, प्रोटीन र, कम्प्लीट ब्लड काउंट, यूरिन रूटीन व माइक्रोस्कोपी जैसी सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध करा दी गई हैं। यह पहल रिम्स के डायरेक्टर डॉ. राजकुमार, ट्रॉमा लैब नोडल अधिकारी डॉ. पी.के. भट्टाचार्य, बायोकेमिस्ट्री ट्रॉमा लैब इंचार्ज डॉ. साकेत वर्मा तथा पैथोलॉजी इंचार्ज डॉ. पुष्पांजलि के प्रयासों से संभव हुई है। साथ ही, रिम्स में सेंट्रल लैब की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और जल्द ही यहां और नई जांचों की सुविधा मिलेगी। रिम्स अपनी जांच प्रणाली को अन्य राज्यों की तर्ज पर लगातार विकसित कर रहा है।
