टंडवा:प्रखंड क्षेत्र के उड़सु तीन मुहाने मोड़ समीप एक रिसोल एवं टायर पंचर दुकान में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई।बताया जा रहा है कि दुकान के पीछे रखे लगभग 500 पीस पुराना टायर में दिन के करीबन 12 बजे अचानक से धुवां आने लगा।जिसके बाद धीरे धीरे आग तेजी से फैल गया जिसके बाद रखे पूरी टायर जलाकर राख हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश राम के नेतृत्व में एनटीपीसी से दमकल बेवस्था कर आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। मौजूद दमकल कर्मियों के द्वारा काफी में मसस्कत के बाद लगभग 3 घंटा में आग पर काबू पाया गया।इससे पूर्व लगभग 3 घंटे तक सभी टायर जलकर गुब्बारे जैसा पूरा धुआं अगल-बगल क्षेत्र में पूरी तरह छा गया।
