रियलमी 16 प्रो सीरीज़ का अनावरण: 200मेगापिक्सल ल्यूमाकलर पोर्ट्रेट मास्टर के साथ पाएं मास्टर डिज़ाइन और शक्तिशाली परफॉर्मेंस

Business

Eksandeshlive Desk

रांची : भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने बुधवार को रियलमी 16 प्रो सीरीज़ पेश की। इस सीरीज़ के साथ ही प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है। फ्लैगशिप ग्रेड के रियलमी 16 प्रो+ और किफायती ऑल-राउंडर, रियलमी 16 प्रो के साथ यह सीरीज़ परफॉर्मेंस और डिज़ाईन के नए मानक स्थापित कर रही है। इसमें पोर्ट्रेट इमेजिंग का स्तर बहुत अधिक बढ़ा दिया गया है। 200 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट मास्टर करता है हर वाईब को सबसे बेहतर कैप्चरः रियलमी 16 प्रो सीरीज़ प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में 200 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट मास्टर है, जो फ्लैगशिप लेवल के इमेजिंग हार्डवेयर के साथ इंटैलिजेंट सॉफ्टवेयर पेश करता है, जिससे पोर्ट्रेट फोटोग्राफी अत्यधिक शानदार हो गई है। ये दोनों मॉडल प्रोफेशनल टूल्स पेश करते हैं, जो हर मूड और हर क्षण को बिल्कुल सटीकता से कैप्चर करते हैं। फ्लैगशिप लेवल का रियलमी 16 प्रो+ एक्सक्लुसिव अपग्रेड्स के साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति को बहुत अधिक बढ़ा देता है। रियलमी 16 प्रो+ ने अपने सेगमेंट के एकमात्र 200 मेगापिक्सल ल्युमाकलर कैमरा और 3.5एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ नया मानक स्थापित कर दिया है। यह यूज़र्स को ‘‘हर ज़ूम में अपनी वाईब को स्नैप’’ करने में समर्थ बनाता है।

Spread the love