Eksandeshlive Desk
पूर्वी चंपारण : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) से सम्बद्ध रक्सौल निवासी अक्षरा गुप्ता को बिहार अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया हैं। बिहार की टीम 23 अक्टूबर को पटना से औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के लिए रवाना होगी। बिहार की टीम का पहला मुकाबला 26 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश से होगा। वहीं 27,29 और 31 अक्टूबर एवं 2 नवंबर को बिहार टीम के सामने क्रमशः पुडुचेरी,पंजाब, उत्तराखंड व तामिलनाडु की टीम होगी। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) ने अक्षरा गुप्ता के नेतृत्व क्षमता व प्रतिभा पर विश्वास करते हुए टीम की बागडोर उसे सौपा हैं। अक्षरा ने पूर्व में भी लगातार भिन्न-भिन्न आयु-वर्ग के लिए बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया हैं। उसने बिहार की अंडर-15,अंडर-19 और अंडर-23 टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हैं। अपनी उत्कृष्ट बल्लेबाजी व उपयोगी गेंदबाजी के बदौलत उसने टीम बिहार को अनेकों मैच में जीत दिलाई हैं।
प्रीति कुमारी को बिहार सीनियर (महिला) टीम की उपकप्तान की जिम्मेदारी : अक्षरा ने बातचीत के क्रम में बताया कि वह इस सत्र में अपने अच्छे प्रदर्शन से बिहार सीनियर टीम में जगह बनाने का प्रयास करेगी। उल्लेखनीय है कि अक्षरा के साथ-साथ पूर्वी चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध खिलाड़ी सकीबुल गनी को बिहार रणजी टीम का कप्तान व महिला खिलाड़ी प्रीति कुमारी को बिहार सीनियर (महिला) टीम का उपकप्तान की जिम्मेदारी बीसीए द्वारा दी गई हैं जो पूर्वी चंपारण जिले के लिए गौरव की बात हैं। अक्षरा के कप्तान बनने पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व, सचिव रवि राज, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद, खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, एनसीए कोच मनोज कनौजिया, अमित कुमार, रामेश्वर साह, वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, प्रभाकर जयसवाल, संजय कुमार टुन्ना, राशिद जमाल खान, गुलाब खान, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, अजय कुमार, प्रकाश कुमार कन्हैया, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार, हरप्रीत सिंह सालूजा इत्यादि ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
