रक्सी मोड़ समीप साप्ताहिक सब्जी बाजार का शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh live Desk

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा) : प्रखंड के धनगड़ा पंचायत अंतर्गत रक्सी मोड़ के समीप साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ किया गया।जिसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया अरविंद सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान ग्रामीणों ने खूब अपने जरूरत के समान खरीदारी की।उद्घाटन के मौके पर मुखिया ने कहा कि अब आस पास के ग्रामीणों को सब्जी खरीदने के लिए सिमरिया,टंडवा व मिश्रौल नहीं जाना पड़ेगा ।उन्होंने आम ग्रामीणों से खरीदारी करने की अपील किया है।आयोजक समिति रक्सी गांव के ग्रामीणों ने दुकानदारों व ग्राहकों की हर सुविधा दिए जाने की बात कही है।इस मौके पर जयप्रकाश साव,जीवन राम,चंद्रदेव साहु,भागवत प्रसाद,महावीर राणा,जगदेव राम,रवींद्र चौबे,दिगेश्वर चौबे,प्रकाश यादव,अर्जुन राम,धर्मेंद्र राम ,अभिषेक राज ,राधे राना समेत बुद्धिजीवी,समाजसेवी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love