Ranchi /Delhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में´ family protection logbook का अनावरण किया। उन्होंने इसका अवलोकन भी किया और इस कार्य के लिए खूब सराहना की’ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा यह एक बहुत अच्छी पहल है आज के आधुनिक युग में लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं और इस तरह की पुस्तिका जिसमें आपकी जीवन का सारा संग्रह एक जगह समाहित है इस तरह की सोच के लिए आपको बहुत धन्यवाद एक राजनेता को राजनीति के साथ सामाजिक कार्य भी करने चाहिए जो आप निरंतर करते आ रहे हैं इस कार्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं ’ यह logbook का वितरण रांची लोकसभा क्षेत्र में किया जाएगा। यह ऐसी पुस्तिका है, जिसमें परिवार के हर सदस्य का ब्यौरा एक साथ रखा जा सकेगा। परिवार की पूरी जानकारी का दस्तावेजीकारण एक साथ हो, रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा मेरी सोच थी; जो अब मुहूर्त रूप धारण कर चुकी है। बहुत जल्द ही इसका वितरण शुरू होगा।
