रक्तदान महा दान, प्रतापपुर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):झारखंड राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के दिशा- निर्देश पर शनिवार को प्रतापपुर अस्पताल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्त दान शिविर में मात्र चार से पांच लोगों ने हीं रक्तदान किया और यह रक्तदान शिविर सिर्फ एक औचारिकता बन कर रह गई। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि रक्त दान शिविर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार पूरे प्रखंड भर में होता तो शायद पांच के बजाय पचास या इससे भी अधिक व्यक्ति बढ़- चढ़कर इस पुण्य कार्य के साक्षी बनते व रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान कर मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते। शिविर में रक्त दान करने लगभग दर्जन भर लोग आए जिनमें 5 लोग हीं रक्तदान के लिए स्वस्थ्य पाए गए। इस तरह दिन भर चले इस अभियान में मात्र 5 यूनिट रक्त ही संग्रह हो पाया। शिविर की देखरेख प्रतापपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार संजीव ने की, जबकि चतरा रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक विशेष रूप से मौजूद रहे। इसी क्रम में रविवार को कुंदा अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र कुमार पाठक और चिकित्सक डॉ पवन कुमार ने बताया कि रक्तदान किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने का सबसे सरल और मानवीय मार्ग है तीन-चार माह में नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है साथ ही कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। सुरक्षित रक्त संग्रह कर जरूरत पड़ने पर मरीज तक पहुंचाना रेस क्रॉस की प्रमुख जिम्मेवारी है। शिविर में रेडक्रास सोसाइटी के सचिव सह वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र पाठक एवं स्वयं सेवी संस्था दिशा साईं फाउंडेशन के सचिव सह पत्रकार अजीत कुमार पांडेय रक्तदान कर लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।

Spread the love