Sunil Verma
रांची: ड़ेंगू एवं मलेरिया पीड़ित मरीज़ों के लिए “रक्तदान-महादान शिविर” में नियमित रक्तदाता ने 4 यूनिट ब्लड डोनेट किया। आज सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची में ही 2 घण्टे के लिए रक्तदान शिविर स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के द्वारा लगाया गया, तेज़ बारिश में ही नियमित रक्तदाता नदीम खान ने 34 बार रक्तदान किया वही साज़िद उमर ने 28 वीं बार, जमील अख़्तर ने 14 वीं बार और मो नौशाद ने 2री बार ब्लड डोनेट किया। जबकि 4 लोग नही दे पाए चूंकि उनका हाई बीपी होने, मौसमी दवा खाने की वजह थी। सदर अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रंजू सिन्हा ने बताया कि सभी डोनर का प्लेटलेट्स ज्यादातर तैयार किया जा रहा है। ऐसे अभी हर दिन 40 मरीज़ों के लिए प्लेटलेट्स और एसडीपी यहां से जा रहा है।कार्यक्रम में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रंजू सिन्हा, झारखंड जमीतुल राईन पंचायत के प्रवक्ता मो इम्तियाज सोनू, जमीतुल इराकिया पंचायत रांची के महासचिव मो सैफ़, लहू बोलेगा के नदीम खान, साज़िद उमर, जमील अख़्तर गद्दी, मो नौशाद, आसिफ़ नईम हैदरी शामिल थे।