रोग्स का 23वां वार्षिक सम्मेलन 6-7 को

360° Ek Sandesh Live

रांची : रांची ऑब्स्टेट्रिक्स और गाइनेकोलॉजिकल समिति रोग्स का दो दिवसीय 23वां वार्षिक सम्मेलन रिम्स सभागार में 6 व 7 दिसंबर को होगा. सम्मेलन का शुभारंभ भ्रूण चिकित्सा कार्यशाला से होगा रोग्स की अध्यक्ष डॉ. शशि बाला सिंह व सचिव डॉ. अर्चना कुमारी ने बताया कि रोग्सकॉन 2025 के भ्रूण चिकित्सा कार्यशाला में जयपुर के डॉ. चंद्रकांत, रायपुर से डॉ. विनीता सिंह सहित रांची की स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगी. इसके अलावा कार्यशाला के दौरान पैनल डिस्कशन भी होगा साथ ही गर्भवती महिलाओं का सामान्य प्रसव करने व सीजेरियन के जगह अन्य उपकरणों का उपयोग कर सामान्य प्रसव ही करने के उपायों पर विशेषज्ञ प्रकाश डालेंगे. लाइव सर्जरी से स्त्री रोग का उपचार कैसे संभव है यह भी कार्यशाला के दौरान बताया जाएगा. 6 दिसंबर को रिम्स सभागार में शाम 4:00 बजे से 5:00 तक पब्लिक फोरम इसमें कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर चर्चा होगी जिसमें आम व्यक्तियों को डॉ. ब्यूटी बनर्जी, डॉ. रेखा देबूका और डॉ. सांत्वना शरण आमजन के शंकाओं का समाधान करेंगी.

Spread the love