धोनी का यह आखिरी IPL नहीं, अगले 2-3 साल और खेलेंगे : रोहित शर्मा

Sports

आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च, 2023 से होनी वाली है. इसे लेकर सभी टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली है. सभी टीम और उनके प्लेयर्स जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं, आज यानी 29 मार्च को आईपीएल के सबसे सफल टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी के दौरान उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान, फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि “मुझे ऐसा नहीं लगता है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल है. वो जितने फिट हैं उससे लगता है वो अगले 2-3 साल और खेल सकते हैं.”

बुमराह पर भी दिया बयान
पीसी के दौरान जसप्रीत बुमराह पर सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी कमी खलेगी. लेकिन टीम जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर देगी. उन्होंने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में युवाओं के पास अच्छा मौका है खुद को साबित करने का.

सुर्यकुमार का फार्म चिंता का विषय नहीं
रोहित शर्मा ने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार कुमार यादव के फार्म पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सूर्या टी-20 फार्मेट में विश्व के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक है. उनकी फार्म हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए तीनों वनडे मुकाबले में जीरो पर आउट हुए थे. जिसके बाद उनकी फार्म को लेकर चर्चा शुरू हुआ है.

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झाए रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल.