Eksandeshlive Desk
मॉस्को : रूस के बश्कोर्तोस्तान क्षेत्र में शनिवार को एक तेल कंपनी की सुविधाओं पर ड्रोन हमले के बाद आग लग गई। क्षेत्रीय गवर्नर रदीय खबिरोव ने टेलीग्राम पर इसकी पुष्टि की। गवर्नर ने कहा, “आज बशनफ्त कंपनी पर विमानन प्रकार के ड्रोन द्वारा आतंकवादी हमला किया गया। एक ड्रोन को उत्पादन स्थल के ऊपर मार गिराया गया, जिसके कारण आग लग गई। आग पर काबू पाया जा रहा है। सुविधा को सीमित क्षति हुई है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” उन्होंने बताया कि दूसरा ड्रोन भी मार गिराया गया। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में यूक्रेन का उल्लेख नहीं किया। स्थानीय टेलीग्राम चैनलों पर साझा किए गए कुछ अप्रमाणित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वस्तु रिफाइनरी पर गिरती है और उसके बाद एक बड़ा धमाका और आग का गोला उठता है। यह हमला उफा शहर में हुआ है, जहां यह तेल संयंत्र स्थित है। उफा यूक्रेन की सीमा से लगभग 1,400 किलोमीटर दूर है।
रूस में 7 से अधिक तीव्रता का तेज भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी : रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास शनिवार को 7.1 तीव्रता का तेज भूकंप आया। इसके बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने इसकी तीव्रता 7.4 बताई और केंद्र 39.5 किमी की गहराई में बताया। चीन के सुनामी वार्निंग सेंटर ने सूचना जारी करते हुए कहा कि भूकंप कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी समुद्री क्षेत्र में दर्ज किया गया है। केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 7.1 और गहराई 15 किलोमीटर बताई।
