रोपवे काटने के दौरान एक की मौत, दो गंभीर

Crime

Eksandeshlive Desk

धनबाद : धनबाद के झरिया स्थित सुदामडीह थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। आउटसोर्सिंग पत्थर डंपिंग के बगल में स्थित सेल के रोपवे का लोहा चुराने के लिए काटने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तीनों युवक रोपवे से लोहा काट रहे थे। तभी ऊंचाई से गिरने और तार के चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक और घायल युवक बनियाहीर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में बीते कुछ समय से रोपवे और अन्य औद्योगिक इकाइयों से लोहा चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं।

Spread the love