Eksandesh Desk
हजारीबाग: पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज के 15 वे दीक्षा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जैन समाज की दो बहुओं ने रश्मि बोहरा एवं सोना विनायका ने मिलकर रची सुयश गौरव गाथा। जहां एक मंच पर 21 से अभी अधिक बच्चों ने नाटक का मंचन किया नाटक के माध्यम से बाल्य काल से अब तक का दृश्य को दिखाया पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा जय जय कार लगने लगे । वहीं रश्मि बोहरा एवं सोना विनायका ने सयुक्त रूप से बताया की हमे सात दिन लग गए पूरे मंचन को तैयार करने मैं साथ ही साथ बच्चों के द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
जिसमे मंगलाचरण करने वाली बच्चे उन्नति बोहरा,योशिता विनायका ,स्वस्ति लुहाड़िया,वान्या,विनायका, जिनीशा छाबड़ा,काशवी छाबड़ा ,यशवी कासलीवाल दिव्यांशी बडजात्या, इसके अलावा माता मंजू देवी जैन बहन वर्षा जैन भाई विक्की जैन सुयश सागर जी महाराज चिराग जैन विनायका ,विशुद्ध सागर जी महाराज निशेष जैन सेठी वर्धमान सागर जी महाराज यथार्थ जैन पाटनी,सुप्रम सागर जी महाराज आर्या लुहाड़िया, सुब्रत सागर जी महाराज ऐशीत अजमेरा इसके अलावा पूर्णमति माताजी भाविका जैन सेठी,मित्र: सम्यक छाबड़ा,आदि टोंग्या,नैतिक कास्लीवाल,बड़े पापा समित कासलीवाल, गाथा नृत्य:तनिषा विनायका, सिद्धि टोंग्या,तनिषा पाटौदी,ईशानवी पांड्या,ननिहाल परिवार: ललित जैन,दिलीप जैन,अजमेरा,स्वाध्याय मित्र:ईशान जैन, अर्णब पाटोदी,मन्नत बडजात्या,प्रथम आहार:नवीन लुहाड़िया,मीनाक्षी लुहाड़िया,सहयोग हर्षा रारा,अंजना विनायका,रश्मि पाटनी, विपिन छाबड़ा,देव छाबड़ा,दीपक भैया व नवीन भैया सभी का सहयोग रहा! उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की काफी सराहना की।