Kamesh Thakur
रांची: कांके थाना की पुलिस को सूचना मिली की बनहरा गांव में निमार्णाधीन मकान में एक व्यक्ति गोन्दा उरांव को शव पडा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस उस मकान में पहुंची और शव को बरामद किया। इस मामले की गंभीरता को देखत हुए अमर कुमार पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक (प्रथम) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कुछ संदिग्ध व्यक्तियो को उठाकर पूछताछ किया गया तथा तकनीकी साक्ष्यों का भी सहारा लेते हुए एक व्यक्ति महेश उरॉव गिरफतार किया गया, जो मिस्त्री का काम करता था एवं इनका मृतक गोन्दा उरॉव भी उसका सहयोगी के रूप में काम करता था। काम के दौरान दोनो के बीच हमेशा कहा सुनी तथा लड़ाई झगड़ा होता था। घटना के दिन गाँव में ही एक शादी समारोह था जहाँ खा पीकर गोन्दा उरॉव सोने के लिये घटनास्थल पर आ गया था एवं उसके ही बेड पर जाकर सो गया। अचानक दोनों के बीच पूर्व के बात को लेकर विवाद हुआ एवं महेश के द्वारा रस्सी का फंदा बनाकर गोन्दा उरॉव का गला घोंटकर हत्या कर दिया गया एवं शव को दूसरे कमरे में ले जाकर रख दिया तथा रस्सी को छुपा दिया। अभियुक्त महेश उरॉव द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है तथा मृत्तक गोन्दा उरॉव को रस्सी की मदद से गला घोंटकर मारने में प्रयुक्त रस्सी को घटनास्थल बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।