सृजन शाखा ने वृद्ध गायों एवं बछडो को खिलाकर की सेवा

360° Ek Sandesh Live

SUNIL RAJ

गिरिडीह : मारवाड़ी महिला सम्मेलन गिरिडीह सृजन शाखा ने पशु सेवा के तहत गिरिडीह पचंबा श्री गोपाल गौशाला में वृद्ध गायों एवं बछडो को गुड, केला, हरी सब्जियां खिलाकर गायों की सेवा की। वंही गौ माता की सेवा देकर संस्था के सभी सदस्यगण बहुत ही प्रसन्न हुए और इस तरह की सेवा आने वाले दिनो मे जारी रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रिया जालान, सचिव निधि खंडेलवाल,कोषाध्यक्ष मेघा जालान, निक्की गाड़िया, कोमल केडिया, सलोनी सिंघानिया, लीना झुनझुनवाला, स्वाति बसइवाला, रक्षा जालान इत्यादि का भरपूर सहयोग मिला।इस गौ सेवा के आयोजन से गौसवेकों ने बहुत ही खुशी जताई और कार्यक्रम की सराहना की।