मेले में मारवाड़ी महिलाएं विखरेंगी अपने कलाकृति
sunil verma
रांची : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा के बैनर तले दो दिवसीय सृजन स्पार्कल दिपावली मेला का आयोजन अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में 6 अक्टूबर से की जा रही है। जो 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस मेला का उदघाटन विधिवत सांसद महुआ मांाी करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच के राष्टय अध्यक्ष नीरा बथवाल व सचिव रूपा अग्रवाल होंगे। उक्त बातें प्रेसवार्ता के माध्यम से दी गयी और कहा गया कि इस मेला में 55 स्टॉल लगायी जाएगी। जिसमें कोलकाता, रामगढ़ तिलैया और रांची के महिलाएं की अहम भूमिका रहेगी। हांलाकि इससे पूर्व राखी और होली के पूर्व लगायी जाती रही। इस बार कुछ अलग करने की व्यवस्था की गयी। शाखा के अध्यक्ष नेहा सरावगी ने कहा कि अब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी होना चाहती है और जागरूक भी है । इस मेले के माध्यम से महिलाएं अपने हुनर को बहुत ही सुंदर तरीके से दिपावली में बनाये गये वस्तुएं, सामग्री व अनेको प्रकार के सजावटी व खाने- पीने के समान को एक छत के नीचे दिखाते नजर आएंगी। इस मेले में मारवाड़ी महिलाओं में रांची की अध्यक्ष नेहा सरावगी और सचिव रीता मोदी, कोषाध्यक्ष निधी शरार्फ , अमित केडिया, पूजा डालमिया , राशी सरावगी , शालू सिंघानिया सहित अनेको महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी।