सड़क का निर्माण नही होने से लोगों ने रास्ता किया बंद

360° Ek Sandesh Live

नराज स्थानीय लोगों ने सांसद, विधायक व प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध
Mukesh

नामकुम: टाटीसिल्वे के आदर्श नगर रोड नंबर 4 में पिछले दस वर्षो से सड़क का निर्माण ना होने से परेशान होकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने सड़क को बास व बली लगाकर बंद कर दिया है। आदर्श नगर रोड़ चार के सड़क बंद होने से सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन भी बाधित हो गया है।
विरोध कर रहें स्थानीय लोगों में त्रिभुवन, केसी सिंह, धमेंद्र कुशवाहा व नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि रांची-पुरूलिया मार्ग व टाटीसिल्वे चौक कुछ ही दूरी पर स्थित है, आदर्श रोड-4 मार्ग के आस-पास में दो हजारों की संख्या में लोगों ने दस वर्ष पूर्व में ही लोग मकान का निर्माण कर रह रहें हैं। लेकिन आदर्श नगर में वर्षो बीतने के बाद भी आज भी कच्ची मार्ग से ही गुजरने को मजबूर है। वहीं उक्त सड़क में छोटी-बडी व छोटे वाहन हजारों की संख्या में आवागमन होता है। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में बच्चों को स्कूल के लिए पैदल ही सड़क पर कीचड़ से निकलना पड़ता है। उक्त सड़क में पैदल छोड़ व बाइक को भी इस मार्ग से गुजरना बुहत ही मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि सड़क के खराब होने के कारण आदर्श नगर में स्कूल बस में भी अंदर नहीं आती है, जिसके कारण बच्चों व स्थानीय लोगों को आधा किलोमीटर की दूरी तय कर सड़क पर जाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि आर्दश नगर में पिछले दस वर्ष से कच्ची सड़क पर हजारों लोगों का आवगमन होता है, लेकिन इस जगह कोई भी ध्यान देते है, जबकि सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक, सांसद व स्थानीय प्रशासन से संर्पक किया, लेकिन अब सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। लोगों का कहना था कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हो रहा लेकिन पुरूलिया मार्ग से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर आर्दश नगर का विकास नही हो सका है।