Eksandesh Desk
लातेहार: स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 15 अगस्त की सध्या छह बजे से शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन, रेलवे स्टेशन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूली बच्चों के अलावा शहर के कला व नाट्य संस्थाओं के प्रतिभागी भाग लेगें। आयोजन की सफलता के लिये 11 अगस्त को कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास एवं चयन जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में किया गया है। इस मौके पर चयन समिति के सदस्य आशीष टैगोर व सर्व शिक्षा अभियान की बसंती रीता टोप्पो मौजूद रहे । कार्यक्रमों में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार , कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लातेहार व मनिका , लातेहार पब्लिक स्कूल , डीपीएस जूनियर , एनवीस डांस एकेडमी , जिला मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय , स्वराजंलि सांस्कृतिक संस्था , उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनडीह व आश्रम व झारखंड आश्रम आवासीय विद्यालय , मनिका के प्रतिभागियों ने भाग लिया है। चयन समिति के सदस्य आशीष टैगोर ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सध्या पांच बजे नगर भवन पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम में आग , कांच या अन्य किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्रियों का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। वैसे प्रतिभागी जो तिरंगा ले कर कार्यक्रम करेगें उन्हें तिरंगे को पूरा सम्मान दे कर प्रोटोकॉल के तहत ही कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है । इस मौके पर शिक्षक दशरथ सिंह , संगीत शिक्षिका स्वाति मिश्रा , अभिषेक पांडेय , ओम प्रकाश गुप्ता , राजकुमारी आदि मौजूद थी।