साढ़े दस सौ से ज्यादा लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

360° Ek Sandesh Live

शिविर में पहुंचे एसडीओ जहूर आलम, दिए जरूरी निर्देश

अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा): उपायुक्त चतरा के निर्देश पर प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शिविर लगाकर ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।इसके अलावा अन्य पंचायतों में भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के अधिक से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ना है। मंगलवार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत योगीडीह, बभने तथा एघारा पंचायत सचिवालय में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँचकर अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन करा रहे हैं और मौके पर ही उनका आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। पंचायत सचिवालयों में लगाए गए इन शिविरों में प्रखंड प्रशासन के कर्मी सहित स्वास्थ्य कर्मी तथा सीएससी संचालक की टीम तैनात की गई है। वहीं तीनों पंचायतों में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कनीय अभियंता श्रवण कुमार सिंह, मनोज कुमार तथा शिव कुमार दास ने बताया कि जिन परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनवाना है वे आधार कार्ड , राशन कार्ड जैसे जरूरी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ शिविर में पहुँचकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से लाभुक परिवार को देशभर के सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध होगा।स्थानीय लोगों ने उपायुक्त एवं जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़े इलाज की चिंता से मुक्ति मिलेगी। लगाए गए शिविर में खबर लिखे जाने तक योगीडीह पंचायत में 202, बभने में 195 तथा एघारा पंचायत में सबसे अधिक 541 पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।एघारा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र भारती तथा पंचायत सचिव पवन कुजूर की सराहनीय भूमिका रही जिनके सार्थक प्रयास से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों की खासी भीड़ देखी गई।।इसके अलावा प्रतापपुर स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों के द्वारा भी चंद्री में 41, टंडवा में 13 ,डुमरवार में 60 तथा घोड़दौड़ पंचायत में 32 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर के दौरान अनुमंडलाधिकारी जहूर आलम दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे प्रतापपुर पहुंचे तथा विभिन्न पंचायतों में लगे आयुष्मान शिविर का बीडीओ तथा सीओ की मौजूदगी में निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के सभी जरूरतमंद परिवारों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

Spread the love