Bhaskar Upadhyay
विष्णुगढ़: थाना अंतर्गत विष्णुगढ़ – गोमिया सड़क स्थित नरकी के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि दूसरे सह सवार की हालत नाजुक है। जिसे विष्णुगढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।बाइक में तीन लोग सवार थे। मृतक की पहचान गोविंद गंझू पिता गणेश गंझू के रूप में हुई है। मृतक नरकी के रांगामाटी का रहने वाला था।गंभीर रूप से घायल मुरली गंझू पिता खूबलाल गंझू रामगढ़ जिले के गोला का रहनेवाला है जो रिश्ते में मृतक का बहनोई है। वहीं मामूली तौर पर जख्मी चोलेश्वर गंझू पिता हरिनाथ गंझू मृतक के गांव का रहनेवाला है।घटना के बावत बताया गया है कि तीनों बाइक सवार नरकी साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे।इसी क्रम में विष्णुगढ़ की ओर से सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई। हालांकि ट्रक चालक ने बाइक सवारों को बचाने की पूरी कोशिश की। इस दौरान ट्रक सड़क से नीचे झाड़ी में घुस गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दी है।
