सड़क दुर्घटना में दो घायल, प्राथमिक उपचार के बाद गुमला रेफर

Crime

Eksandeshlive Desk

घाघरा/गुमला : घाघरा प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड आनंद नगर के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां इलाज के बाद दोनों को गुमला रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लोहरदगा नावाडीह ग्राम निवासी आशीष उरांव व रोहित उरांव बिशनपुर की ओर से घाघरा की ओर आ रहा था इसी दौरान फोर्स लाने जा रहे पुलिस बस ने रोंग साइड में जाकर जोरदार टक्कर मारा जिससे घटना घटी घटना. घटना के बाद पुलिस ट्रक घटनास्थल से फरार हो गया वहीं साथ में जा रहे और दो बस को आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच दोनों पुलिस बस को भेजो. यहां बता दें कि फोर्स लाने के लिए तीन बस आदर की ओर जा रहा था इसी दौरान ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी जिससे घटना घटी।

दुर्घटना के बाद लोगो मे आक्रोश

दुर्घटना के बाद लोगो में काफी आक्रोश देखा गया कारण यह है कि पुलिस वाहन रॉन्ग साइड में जाकर मोटरसाइकिल सवार को रौंदा जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाना तो दूर वहां रुके भी नहीं और नौ दो ग्यारह हो गए. ग्रामीणों ने कहा दुर्घटना हुई तो कम से कम घायल को अस्पताल पहुंचाना था ऐसे ही घायल अवस्था में छोड़कर नहीं भागना चाहिए था यदि पुलिस ही ऐसा करेगी तो आम जनता क्या करेंगे।