Deepak Mishra
लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत देवबार मोड़ के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग – 39 पर यात्री बस और मोटरसाइकिल सवार का आमने-सामने का टक्कर हो गया। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया है। इस घटना में मृतकों की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाया था लेकिन मृतकों में से एक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस मिला हुआ है जो अब्दुल हसीम सरवर के नाम पर है। ड्राइविंग लाइसेंस धारक उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहने वाला बतलाया जा रहा है घटना की सूचना मिलने के बाद में थाना प्रभारी शशि कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों की पहचान करने की कोशिश में लगे हुये थे।
बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग कहीं जा रहे थे इसी दौरान में देवबार मोड़ के पास मोटरसाइकिल की सामने से आ रहे यात्री बस से आमने-सामने की टक्कर हो गया था। टक्कर इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल बस के साथ में 20 फीट तक घसीटता हुआ चल गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद में वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना मनिका पुलिस को दिया गया था। सूचना मिलने के बाद में थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी हालांकि, मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गया था । थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये लातेहार सदर अस्पताल भेज रहा है साथ ही मृतकों की पहचान की पुष्टि के लिये भी प्रयास किया जा रहा है।
काफी खतरनाक है देवबार मोड़, अक्सर होता है यहां पर दुर्घटना
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर स्थित मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास की सड़क बेहद ही खतरनाक है घुमावदार मोड़ होने के कारण सामने से आने वाले वाहनों का पता नहीं चल पाता है। वाहनों की गति बढ़ने से यहां अक्सर दुर्घटना की आशंका बना हुआ रहता है हर महीने इस जगह पर कोई न कोई दुर्घटना अवशय ही होते रहता है। जिला प्रशासन के द्वारा इस जगह को ब्लैक स्पॉट के रूप में भी चिह्नित किया गया है इसके बावजूद यहां अक्सर सड़क दुर्घटना होते रहता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 39 को फोरलेन सड़क बनाया जा रहा है जिसके लिये काम भी शुरू कर दिया गया है। फोरलेन सड़क निर्माण शुरू होने के कारण पुराने सड़क का हालत बेहद ही जर्जर हो चुकी है , इस सड़क पर अनेक स्थानों पर बड़ा बड़ा गड्ढे बन हुआ है। सड़क पर डायवर्सन की संख्या भी काफी बढ़ गया है जिससे दुर्घटनाओं में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है इस पर अंकुश लगाने के लिये लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने सरकार से सड़क का अविलंब मरमति करवाया जाने की मांग की है ताकि दुर्घटना में कमी लाई जा सके।