Eksandeshlive Desk
बरही/हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमाधव के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत गई। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो एवं थाना प्रभारी विनोद कुमार के आश्वासन पर जाम हटाया गया। मृतकों की पहचान बरकट्ठा निवासी अनुज कुमार उम्र करीब 16 वर्ष पिता सुरेंद्र गुप्ता एवं सत्यम सोनी उम्र करीब 15 वर्ष पिता शंभू सोनी वर्तमान पता बरकट्ठा निवासी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुज एवं सत्यम दोनों बरही से बरकट्ठा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में पंचमाधव के समीप ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे अनुज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सत्यम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल सत्यम को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि पंचमाधव से गड़लाही मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य पिछले कई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है, जिसके कारण अब तक दर्जनों लोग काल के गाल में समा चुके है लेकिन विभाग की लापरवाही से स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं बरही पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर अनुज और सत्यम की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।