Eksandeshlive Desk
लातेहार : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के कोने गाव के पास रविवार को सवारी गाड़ी और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायलों में सुमंती देवी, संदीप उरांव, मानिता कुमारी और कोमल कुमारी शामिल हैं। सभी गारू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। चिकित्सकों के अनुसार घायल लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है। मृत व्यक्ति की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सरयू से लातेहार की ओर ऑटो आ रही थी। वहीं विपरीत दिशा से एक सवारी गाड़ी आ रही थी। सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव से थोड़ी दूर पर मोड़ के पास दोनों गाड़ियों में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार अन्य लोगों का प्राथमिक इलाज अस्पताल में किया गया। इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।