Eksandesh Desk
लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के पतकी जंगल में एनएच -75 में एक स्विफ्ट डिज़ाइर कार का भीषण दुर्घटना हुआ है।
इस दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुये है दुर्घटना इतना जोरदार था कि कार का परखच्चा उड़ गया है , प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन का गति काफी तेज होने की बात कही जा रहा ही है। इस दुर्घटना में लक्ष्मी शर्मा उनके भाई सुशांत शर्मा , नमन कुमार , रितिका कुमारी , तेजस कुमार और चालक अभिमन्यु कुमार सिंह शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग जपला के जेपी चौक के निवासी है। कार चालक अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि सभी लोग जपला के जेपी चौक से लातेहार होते हुये बोकारो जा रहे थे। बोकारो में उन्हें एक पूजा पाठ का कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन पतकी जंगल के तीखे मोड़ को पार करने के समय उनका पैर ब्रेक के पास में पेप्सी का दो लीटर का रखे हुये बोतल जाकर फंस गया। जिसे उन्हें जानकारी नहीं थी मगर जैसे ही पतकी जंगल के तीखे मोड़ के पास उन्होंने कार को मोड़ना का प्रयास किया कर अचानक से अनियंत्रित हो गई और ब्रेक नहीं लगने के कारण उक्त कार सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से जाकर टकरा गया। जिसमें सभी लोग घायल हो गया बाद में मार्ग से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया सदर अस्पताल में डॉ भारद्वाज के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया । वहीं घायलों में लक्ष्मी शर्मा और नमन कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुये दोनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया डॉ भरद्वाज ने बताया कि लक्ष्मी शर्मा का बायां पैर और हाथ तीन जगहों से टूट गया है साथ ही उनके सिर में बहुत गंभीर चोट पहुंचा है।
वहीं नमन का बांया हाथ टूट गया है और उसके सिर पर भी काफी चोट पहुंचा है बाकी लोग खतरे से बाहर बताया जा रहे है।