सड़क दुर्घटना में तीन युवा घायल, एक गंभीर

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला स्थित बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को टाटा स्टील के नोवामुण्डी अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान नोवामुण्डी निवासी अल्ताफ हुसैन, महफूज आलम और बड़ाजामदा निवासी सुखराम सोरेन के रूप में हुई है। इनमें से अल्ताफ हुसैन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिलें तेज गति में थीं और अंधेरे के कारण अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गईं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ाजामदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नोवामुण्डी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने घायलों के इलाज में देरी और आवश्यक सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई। गंभीर रूप से घायल युवक को टीएमएच रेफर किए जाने के बाद लोगों ने अस्पताल प्रशासन से तकनीशियन भेजने की मांग की, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई, जिससे देर रात तक अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन होता रहा। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

Spread the love