सड़क दुर्घटना में युवक घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कतरास/धनबाद : फोरलेन सड़क के धर्माबांध ओपी क्षेत्र के गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के पास सड़क दुर्घटना में दीपक केवट(32) नामक युवक घायल हो गया.लोगों ने उसे टोटो से निचितपुर अस्पताल भेज दिया.युवक के सर पर चोट लगी है.युवक दुग्दा का रहने वाला है.परिजनों को सूचना दे दी गयी है.बताया जाता है कि बाइक में सवार युवक का चार पहिया वाहन से टक्कर हो गयी.इससे युवक घायल हो गया.चार पहिया वाहन बोकारो का बताया जा रहा है.