सड़क दुर्घटना में युवक हुआ घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चंदवा /लातेहार: ट्रक से साईड लेने के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया।  मंगलवार को चंदवा थाना के गुरीटांंड़ में एक बाइक सवार की तेज रफ्तार बाइक चला रहा था और सामने से आ रही ट्रक से साइड लेने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के माध्‍यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा भर्ती में कराया। प्राथमिक उपचार के बाद में बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया गया वहीं युवक का पहचान राहुल गंझू  , पिता भोला गंझू , मड़मा चंदवा के रूप में किया गया।