सड़क हादसा: बिरसा फुटबॉल चरही के समीप सड़क हादसे में एक की मौत

360° Ek Sandesh Live Road Accident

NH-22 में घंटों तक यातायात पूरी तरह से बाधित 

Reporting by Bhashkar

चुरचू/ चरही :(हजारीबाग) प्रखंड के चरही थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बारह वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई । बताते चले की चरही बिरसा ग्राउंड के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बारह वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग–22 को कई घंटों तक जाम कर दिया जिसके उपरांत अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। मृतक की पहचान चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत के फुसरी , करीमगंज निवासी शाहजहां साह के पुत्र बारह वर्षीय अनिस साह के रूप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिश साह के साथ उसके परिजन हॉर्नेट होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर हज़ारीबाग रिश्तेदार के साथ जा रहा था तभी ट्रक के चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए और लोगों ने शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग–22 को जाम कर दिया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम की लंबाई लगभग तीन किलोमीटर तक पहुंच गई, जिससे राहगीरों, यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही चरही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर जाम को हटवाने का प्रयास किया गया ।

घटना स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी व चरही थाना प्रभारी:

 घटना की जानकारी मिलते ही चुरचू अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित राम , चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल दल – बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों व स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया। शुरुआत में लोग मुआवजे और सड़क सुरक्षा की मांग पर अड़े रहे, लेकिन काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने उन्हें शांत कराया। प्रशासन की पहल पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया गया। वही अंचलाधिकारी की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क से जाम हटाया, तब जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी। लगभग पांच घंटे तक चले इस जाम को हटाने में चरही पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जाम के कारण फंसे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इधर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्थान पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। लोगों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।

Spread the love