Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के जलडहर स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। सुबह करीब सवा 7 बजे बालू लदे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे से टाटा–पटमदा मुख्य मार्ग सहित कई सड़कों को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और स्कूली बच्चों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में लावा पंचायत के कियाबोहाल गांव निवासी 30 वर्षीय गंगासागर टुडू की मौत हो गई। मृतक अविवाहित थे और दो भाइयों में बड़े थे। माता–पिता के पहले ही निधन हो जाने के कारण वे छोटे भाई हेमसागर के साथ रहते थे। भाई की असामयिक मौत से हेमसागर का रो–रोकर बुरा हाल है।
प्रदर्शनकारी 10 लाख रुपये मुआवजा और गाड़ी मालिक की जवाबदेही की मांग कर रहे : ग्रामीणों का गुस्सा हादसे के बाद चरम पर पहुंच गया। दोपहर डेढ़ बजे तक भी जाम बरकरार था। प्रदर्शनकारी 10 लाख रुपये मुआवजा और गाड़ी मालिक की जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि चौका निवासी हाइवा मालिक मिथुन सोरेन की ओर से भेजे गए प्रतिनिधि ने मुआवजा को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की है। इस कारण आंदोलन समाप्त नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी मालिक के आने और वार्ता के बाद ही सड़क जाम खोला जाएगा। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में महिला–पुरुष लाठी–डंडों के साथ डटे हुए हैं। बाइक सवारों को भी रोका जा रहा है। मौके पर पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आक्रोश कम होता नहीं दिख रहा है। जाम के कारण बेलटांड़–जोड़सा रोड, बेलटांड़–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग, जलडहर और गाड़ीग्राम की सड़कें भी ठप हो चुकी हैं। कुछ यात्री बसों का रूट बदलकर भुईयांसिनान से भूला रोड होते हुए संचालन कराया जा रहा है।