सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़मा चौक स्थित एनएच मुख्य पथ पर रविवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मलती का रहने वाला बाइस वर्षीय जितेंदर खलखो नामक युवक सब्जी बेचकर ब्राम्बे बाजार से वापस अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान उक्त स्थान पर मांडर की ओर से रांची जा रही एक बस से सीधी टक्कर हो गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में रिम्स भेज दिया। लेकिन रास्ते मे ही वह दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुड़मा चौक पर एक समुदाय द्वारा सड़क पर जुलुस निकाला गया था। जिसके कारण ट्रैफिक को वनवे कर दिया गया था। जीतेन्द्र का ध्यान बाइक चलाते हुए जुलुस की ओर था। इसी चक्कर में उसकी टक्कर बस से हो गई और उसकी मौत हो गई।