Eksandeshlive Desk
पूर्वी चंपारण : जिले में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। भीड़ ने उस स्कॉर्पियो को भी आग के हवाले कर दिया जिसने बच्चों को कुचल दिया था। घटना जिले के पताही थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह साढे 7 बजे घटित हुई है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहे 10 वर्षीय छात्र को ठोकर मार दिया था जिससे बच्चे की तत्काल मौत हो गयी। मृतक बच्चा पताही थाना क्षेत्र के पनसलवा निवासी गोपी शर्मा का पुत्र अंकुश उर्फ मोहित कुमार बताया गया है।
बच्चे को ठोकर मार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई
इधर, ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना भयंकर था कि पेड़ भी टूट कर कुछ दूर जा गिरा। बगल में खड़े मृतक क़े पिता बच्चे को अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर खडे क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को आग क़े हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, सीओ नाज़नी अकरम सहित अन्य अधिकारियों ने भीड़ को समझा कर घटना स्थल से हटाया और अग्निशमन की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया जाता तब तक स्कार्पियो पूरी तरह जल चुकी थी। जिसे जेसीबी से सड़क से हटाकर सड़क पर आवागमन चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा
बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सबका रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां सरिता देवी बदहवासी की स्थिति में मुख्य सड़क पर ही बैठ गई, जिससे मठिया पताही पथ पर आवागमन बाधित हो गया। पताही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम और प्रशासन के पदाधिकारी लगातार लोगों को समझाने बुझाने और शांत कराने में जुटे है।