सड़क हादसे में दो की मौके पर मौत, एक गंभीर

Road Accident

Eksandeshlive Desk

रांची : अनगड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सिकिदिरी क्षेत्र के भूसूर जंगल मोड़ पर की है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार एक बाइक, सड़क किनारे रखे लोहे के बड़े पाइप से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक और पीछे बैठी एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका की पहचान 16 वर्षीय गीता कुमारी के रूप में हुई है, जो पिठोरिया थाना क्षेत्र के राढ़ा गांव की रहने वाली थी। जबकि बाइक चालक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। घायल किशोरी का नाम रेखा मुंडा (15 ) है, जो गीता की ही गांव की रहने वाली बताई जा रही है। घटना के कुछ ही देर बाद मौके से गुजर रही 108 एम्बुलेंस ने तीनों को अनगड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक और गीता को मृत घोषित कर दिया। घायल रेखा की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना की पुलिस भी अस्पताल पहुंची। और हादसे की जानकारी ली। शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों शुक्रवार शाम को पिठोरिया चौक जाने की बात कहकर घर से निकले थे। भूसूर स्थित एक गार्डन घूमने गये थे। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Spread the love