Eksandeshlive Desk
पश्चिम सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी में रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। बाइक और पिकअप वैन की भिड़ंत में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किरीबुरू के जाटाहटिंग गांव निवासी 25 वर्षीय हेमांशु साहू और 24 वर्षीय सुजीत समाड अपनी बाइक से जगन्नाथपुर से गांव लौट रहे थे।
रात में नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर टोंटोपोसी गांव के पास उनकी बाइक की महिंद्रा पिकअप वैन से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही नोवामुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर टीएमसीएच नोवामुंडी के शीतगृह में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए शवों को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच में जुटी है।
