सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पलामू : नेशनल हाइवे 139 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररूआखुर्द मिडिल स्कूल के पास एक हाइवा ट्रेलर (बीआर 24जीसी 7915) ने गलत दिशा में जाकर बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक ने इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। एक का इलाज चल रहा है। गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। मृतकों में बेलोदर गांव के रंजन सिंह (25), विघापर के दीपक कुमार यादव (27) शामिल है। जख्मी युवक की पहचान सन्नी पासवान (24)के रूप में हुई है। सन्नी अररूआखुर्द विघापर का रहने वाला है। घटना बुधवार देर रात की है।

जानकारी के अनुसार हाइवा टेलर औरंगाबाद की ओर से आ रहा था। तीनों युवक अररूआखुर्द मिडिल स्कूल के पास सड़क किनारे बाइक लगाकर खड़े थे। इसी क्रम में हाइवा टेलर अनियंत्रित होकर और गलत दिशा में जाकर तीनों को टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही रंजन सिंह की मौत हो गयी। दीपक और सन्नी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया। वहां से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया। यहां दीपक की चिंताजनक स्थिति देखकर बेहतर इलाज के लिए जमुहार नारायण मेडिकल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौत हो गयी। इधर, रंजन के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जानबूझकर गलत दिशा में जाकर खड़े अवस्था में उनके बेटे और अन्य को टक्कर मारी गयी। हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया।

Spread the love