Kamesh Thakur
Ranchi: मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नही हो पाई है। घटना देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार युवक पैदल ब्राम्बे की ओर जा रहा था, रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी मिलने पर मांडर पुलिस उसे रेफरल अस्पताल ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार युवक काले रंग की पैंट और पीले रंग का टीशर्ट पहने था उसके पास से कोई ऐसी आईडी नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके।