सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले के हुसैनाबाद में मंगलवार सुबह जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर नहर मोड़ के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। यह जाम सोमवार देर शाम हुए उस दर्दनाक हादसे के विरोध में था, जिसमें डंडिला गांव का 25 वर्षीय मुकेश कुमार पिकअप वैन की टक्कर से जिंदगी हार गया। करीब डेढ़ घंटे तक पूरे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें जमी रहीं और मातम से भरे ग्रामीण न्याय और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। प्रशासनिक पहल पर आखिरकार जाम हट सका। मौके पर पहुंचे हुसैनाबाद अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने मृतक के पिता दशरथ रजवार को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा और भरोसा दिलाया कि सरकारी प्रावधानों के तहत आगे भी मदद दी जाएगी। थाना प्रभारी सोनू चौधरी सहित पुलिस बल ने स्थिति को संभालने में अहम भूमिका निभाई।

अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार से हर किसी की आंखें नम हो उठीं : उल्लेखनीय है कि डंडिला गांव निवासी मुकेश कुमार सोमवार की शाम बाइक से घर लौट रहा था। जपला स्थित खादी भंडार चमेली भवन के पास अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने तत्काल उसे हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर के फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार से हर किसी की आंखें नम हो उठीं। मां-बाप अपने बेटे के शव को देखकर बार-बार बेसुध हो रहे थे। समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बैठा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मुकेश की असामयिक मौत सिर्फ परिवार ही नहीं, पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा और परिवार को स्थायी सहायता देने की मांग की।

Spread the love