Eksandesh Desk
दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-रामपुरहाट एनएच-14 पर सरसडंगाल चौक के समीप बाईक सवार युवक सड़क किनारे खड़ा था। इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक हाईवा ने बाईक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाईक हाईवा के नीचे फंस गई। मृत युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट निवासी 35 वर्षीय गोपाल कुमार के रूप में हुई।