Kamesh Desk
रांची: सिकिदिरी थाना की पुलिस ने भारत माला सड़क निमार्ण कार्य में लेवी और रंगदारी मांगने एवं जान से मारने और दहशत फैलान के उदेश्य से फायरिंग मामले के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम टिंकू साव उर्फ माही प्रसाद है। वह रामगढ़ जिला के पतरातु (साकुल) का रहने वाला है।
अमरेश कुमार कंकड़बाग निवासी ने सिकिदरी थाने में एफआरआई दर्ज कराते हुए बताया कि दोे अज्ञात अपराधियों ने भारत माला सड़क निमार्ण कार्य में लेवी और रंगदारी की मांग करते हुए लेवी नही देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया है।
इस मामले की गंभीरता देखते हुए ग्रामीण एसपी सुमीत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ में छापामारी करते हुये टिंकु साव उर्फ माही प्रसाद को उसके घर रामगढ़ साकुल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ने इस लेवी और रंगदारी मांगने में अपनी संलिप्ता स्वीकार है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।