सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर को अपराधियों ने किया आग के हवाले

Crime

Eksandeshlive Desk

खूंटी : तोरपा थाना क्षेत्र के कतारी मोड़ से सोनपुर गढ़ तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य में लगे एक रोड रोलर को अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की देर रात आग के हवाले कर दिया। इससे रोड रोलर पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया।

जानकारी के अनुसार इस सड़क का निर्माण कार्य खूंटी के शिवकुमार साहू नामक संवेदक द्वारा कराया जा रहा है। बुधवार से ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है और देर रात अपराधियों ने रोड रोलर को जला दिया। अपराधियों ने दो अन्य मशीनों को भी जलाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें वे सफल नहीं हुए। इस संबंध में तोरपा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि संभवतः यह कुछ आपराधिक तत्वों की करतूत है। वैसे पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें किसी उग्रवादी या नक्सली संगठन का हाथ तो नहीं है।

Spread the love