सड़क निर्माण को लेकर मुखिया ने की परियोजना पदाधिकारी से मुलाकात

360° Ek Sandesh Live

MD WASHIM AHMAD

बालूमाथ : बालूमाथ थाना चौक से बड़का बालूमाथ होते हुए जरी तक को जाने वाली पथ की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है।जानकारी के अनुशार यह पथ पथ निर्माण विभाग ने NPCC के द्वारा टेंडर कर ठेकेदार को निर्माण कार्य कराने हेतु दिया था।जहाँ तक जानकारी यह प्राप्त होती है कि NPCC के द्वारा निर्गत कोई भी कार्य को काफी जांच के बाद ही ठेकेदार को भुगतना करती है। परंतु इस पथ में केस कुछ उल्टा ही है। घटिया कार्य होने के पश्चात भी ठिकेदार को भुगतान कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा इसमें मरे हुए पत्थर के मेटल का इस्तेमाल हुआ है, साथ ही जितनी भी सामग्री इस्तेमाल कि गई है उसकी गुणवत्ता और मात्रा काफी कम थी। ग्रामीणों के विरोध उपरांत भी इस पथ का निर्माण ठेकेदार ने अपनी मर्जी से कर दिया। नतीजा यह हुआ कि पथ बने एक वर्ष भी नही हुआ और पथ पूरी तरह से उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गई। अब हालात यह है कि बारिश के मौसम में यह पथ तालाब में तब्दील हो जाता है ,जिससे ग्रामीणों को 6 कि०मी० का सफर करने में तकरीबन 1 घंटे का समय लग जाता है। इसके विपरीत आये दिन गड्ढों के कारण दुर्घंटनाएँ भी होती रहती है।जिससे जान माल का ख़तरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों कि इन्ही समस्याओं को देखते हुए बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा ने तेतरिया कोल प्रोजेक्ट के परियोजना पदाधिकारी से मुलाकात कर ग्रामीणों कि इस समस्या से अवगत कराते हुए लिखित आवेदन दिए और CSR फंड के तहत इस पथ का पुनः नया निर्माण कराने की बात कही।