सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Ek Sandesh Live States

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के सातवें दिन के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में साहिबगंज ज़िले के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैम्पो–टोटो स्टैंड तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बस चालकों, ऑटो एवं टैम्पो चालकों, कंडक्टरों तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु संवेदनशील एवं जागरूक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जिले में सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर को न्यूनतम करना तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से ऑडियो संदेश प्रसारित किये गए तथा पंपलेट, बुकलेट एवं हैंडबिल का वितरण कर आमजन को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

साथ ही, सड़क सुरक्षा एलईडी वैन द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसी भी व्यक्ति को जानकारी के अभाव में जोखिम का सामना न करना पड़े। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने सभी वाहन चालकों तथा नागरिकों से अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया वाहन चालाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाएँ तथा शराब पीकर वाहन चलाने से परहेज़ करें। साथ ही, सभी को जिम्मेदार एवं सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर एम.भी.आई. अभिषेक मुंडा एवं कुमार उत्कर्ष, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, आर.पी.एफ. एस.आई. रविन्द्र तिवारी, सड़क सुरक्षा योद्धा ओम प्रकाश पंडित उर्फ प्रजापति बाबा, अभिषेक वत्स, कार्तिक कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर एवं आईटी सहायक राजहंस उपस्थित रहे।

Spread the love