सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना हमारा लक्ष्य: जिला परिवहन पदाधिकारी 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: परिवहन विभाग के द्वारा जारी पत्र के संदर्भ में सभी जगहों में एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है । इसी को लेकर हजारीबाग जिला परिवहन कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने सड़क सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और सभी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की बात कही तथा सड़क सुरक्षा के कई सारे नियमों को भी साझा किया । उन्होंने सड़क सुरक्षा माह को लेकर बताया कि सरकार द्वारा जारी पत्र में उल्लेखित सभी कार्यक्रमों को हजारीबाग जिले में भी करवाया जा रहा है जिसमें जागरूकता रथ को रवाना कर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा विभिन्न जगहों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।अभी जिला परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में कई कार्यक्रमों को कराया जा रहा है जबकि अलग-अलग तिथियों में क्रमवार कार्यक्रम कराए जा रहे हैं । आज पतंग महोत्सव का भी कार्यक्रम मटवारी के गांधी मैदान में कराया गया जहां प्रतिभागी बच्चों के बीच पतंग , धागा एवं टॉफी का भी वितरण किया गया तथा विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ताकि सड़क सुरक्षा माह सार्थक हो सके और इससे हजारीबाग के लोग अधिक से अधिक लाभान्वित और जागरूक हो पाए ।

वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर लगाएं। मोटरयान निरीक्षक विजय गौतम ने भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर विभिन्न प्रकार के फाइन को भी बतलाया और कहा कि जिला परिवहन कार्यालय सड़क सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए करवाए जाने वाले नुक्कड़ नाटक से काफी लोग जागरूक हो रहे हैं, जो कि काफी सराहनीय कदम है । मौके पर सड़क सुरक्षा पदाधिकारी के साथ साथ जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे ।

Spread the love