सड़क सुरक्षा लेकर समीक्षा बैठक समपन्न

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: पुलिस मुख्यालय धुर्वा स्थित सभागार से सड़क सुरक्षा को लेकर गुरूवार को डॉ० संजय आनन्द राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान)
धनंजय कुमार सिंह पुलिस उप-महानिरीक्षक (सड़क सुरक्षा कोषांग) जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट, दीपक कुमार, श्री तैयव हुसैन (उपनिदेशक आई०टी०, एन०आइ०सी०, झारखण्ड), शाश्वत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक,क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं सभी वरीय पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की।
बैठक के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान), नें जिलावार वर्ष 2023 व 24 तथा जनवरी 2024 व जनवरी 2025 की घटित घटनाओं की तुलनात्मक विवेचना सहित चिन्हित Block Spots एवं अन्यत्र स्थानों में MV Act के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं, दुर्घटना उपरान्त मृत्यु व जख्मी की संख्या में कमी लाने हेतु निर्देश दिये गये।
उन्होेनें कहा कि बगैर सीट बेल्ट,शराब का सेवन कर वाहन चलाने,ओवर स्पीडिंग, लेन जंपिंग जैसी अनियमितता तथा अपराध को रोकने के लिए विधिवतअभियोजन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाय।